वीरधरा न्यूज।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।
भदेसर। उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे शिक्षा को लेकर सजक दिखाई दे रहे हैं एवं उनके द्वारा पद भार ग्रहण करने के पश्चात विभिन्न विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।
उपखंड अधिकारी के द्वारा भदेसर उपखंड क्षेत्र के आक्या ग्राम पंचायत के नरबदिया गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अनेक कमियां पाई गई जिस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान पोषाहार कक्ष का निरीक्षण किया गया जिसमें पोषाहार कक्ष अवस्थित पाया गया वहीं पूरे पोषाहार कक्ष में जगह-जगह मकड़ी के जाले पाए गए साथ ही राशन सामग्री के अंदर जाले इंलिया एवं चुहो का मल पड़ा हुआ था।
इस पर उन्होंने विद्यालय के संस्था प्रधान को स्पष्ट शब्दों में कहा कि तीन दिवस के अंदर-अंदर सारी व्यवस्था सुदृढ़ हो जानी चाहिए साथ ही जिन बर्तनों में राशन सामग्री छात्र-छात्राओं को परोसी जाती हैं वह भी व्यवस्थित नहीं मिला एवं अस्त व्यस्त पड़े हुए थे।
साथ ही पूरे विद्यालय परिसर में सभी तरफ गंदगी व्याप्त थी।
इसी प्रकार उपखंड अधिकारी के द्वारा भदेसर मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल का भी निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विद्यालय स्टाफ को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।