Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ मौन हो जाता तो युद्ध कसौटी ना होती, मेवाड़ मौन हो जाता तो तिलक व चोटी ना होती: राजेन्द्र गौड़ आसावरा माता में भोर तक चला कवि सम्मेलन।

 

वीरधरा न्यूज़।भदेसर@ श्री शैलेन्द्र जैन।

भदेसर।आसावरा ग्राम पंचायत द्वारा नवरात्रि के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन खूब जम एवं यह कवि सम्मेलन प्रात:4 बजे तक चला।
पूर्व सरपंच अशोक रायका एवं अतिथियों के द्वारा मां आसावरा के चित्र पर दीप प्रज्वलन किया। मां शारदे की पंक्तियों के साथ कवि सम्मेलन का आगाज हुआ।
मंदसौर से आए हास्य कवि रजनीश शर्मा ने हास्य कविताओं व चुटकुलों से शानदार शुरूआत की। बारां से राजस्थानी भाषा के गीतकार पवन गोचर के श्रृंगार गीतों ने मंत्र मुग्ध कर दिया। ” झालावाड़ से आए कवि अनिल उपहार ने “कभी उदासियों में आंख नम नहीं करना” समेत एक दर्जन मुक्तकों व गीतों से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया।
भीलवाड़ा से आए लाफ्टर कवि दीपक पारीक ने चरका उंदरा, भैरूनाथ ,जीमण समेत कई कविताओं से हास्य से हास्य का गुबार उठाया। “कवयित्री मीनू शर्मा व कवि अनिल उपहार की काव्यात्मक नोंक-झोंक ने श्रोताओं को आनंदित किया। राजसमंद से आए कवि सतीश आचार्य ने देशभक्ति रचनाएं सुनाई। कोटा से आए वीर रस के कवि राजेन्द्र गौड़ ने ” मेवाड़ मौन हो जाता तो युद्ध कसौटी ना होती, मेवाड़ मौन हो जाता तो तिलक व चोटी ना होती ,” समेत मेवाड़ वंदना, भगवा, धर्मपरिवर्तन सुनाकर देशभक्ति मय माहौल कर दिया। श्रोताओं ने भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाकर सहभागिता की। नाथद्वारा से आए वरिष्ठ कवि गिरिश विद्रोही ने मीरा, सायबा, प्रताप, समेत आधा दर्जन गीतो के माध्यम से शानदार समापन किया।
मंच संचालन दीपक पारीक द्वारा किया गया।
कवि सम्मेलन प्रारंभ होने से पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रचलित किया गया तथा ग्राम पंचायत के समस्त वार्ड पंचों एवं आयोजन टीम के सदस्यों के द्वारा समस्त कवियों का स्वागत किया गया।
कवि सम्मेलन की समाप्ति पर पूर्व सरपंच अशोक रायका के द्वारा गरबा नव युवक मंडल के सदस्यों आयोजन टीम के विशिष्ट सदस्य मुकेश जाट, जगन्नाथ मेनारिया एवं समस्त जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया, एवं सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।

Don`t copy text!