Invalid slider ID or alias.

करौली- पूर्ण परमात्मा की भक्ति से मोक्ष संभव है: संत रामपाल जी महाराज

 

वीरधरा न्यूज़। करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।

हिंडौन।संत रामपाल जी महाराज का एक दिवसीय सत्संग मुनेंद्र धर्माथ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र के द्वारा कंबल वालों की बगीची में रखा गया संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों और आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे सत्संग में संत जी ने बताया कि उसे पूर्ण परमात्मा की भक्ति करनी चाहिए जो सबका रब, अर्थात भगवान है जिससे ही सारे संसार की उत्पत्ति हुई है उस पूर्ण परमात्मा को रब, गॉड अल्लाह, खुदा, भगवान, ईश्वर आदि अलग-अलग नाम से जाना जाता है लेकिन वह एक ही है जिससे वर्तमान में आज हम सब अपरिचित हैं वह पूर्ण परमात्मा कबीर साहिब हैं जिसका गुणगान हमारे सर्व पवित्र धर्मशास्त्र कर रहे हैं जिनका यथार्थ भक्ति मार्ग वर्तमान में केवल संत रामपाल जी महाराज के पास है जिससे इस दुखों के घर संसार से पर होकर वह परम शांति अर्थात शाश्वत स्थान सनातन परमधाम प्राप्त होता है जिसका प्रमाण पवित्र गीता जी में बताया है तत्वदर्शी संत ( गीता अध्याय 4 के श्लोक 34 ) से दीक्षा लेकर शास्त्र विधि अनुसार सत्य भक्ति करने वाले परमधाम सतलोक को प्राप्त होते हैं जहां जन्म मरण दुख कष्ट व रोग नहीं होता है। सत्संग में उपस्थित सेवादारों ने बताया कि सत्संग सुनने से आत्मा निर्मल होती है और उसे परमात्मा की पहचान होती है जिससे वह आत्मा बिछड़ कर इस काल लोक में आई है और यहां पर कष्ट पर कष्ट उठा रही है उसे पूर्ण सुख के लिए उसे पूर्ण परमात्मा की भक्ति करनी चाहिए जिससे सर्व सुख और सतलोक की प्राप्ति होती है संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेकर आज लाखों नवयुवा वर्ग जो बुराइयों से दूर हो रहे हैं जिससे एक स्वच्छ समाज तैयार हो रहा है।

Don`t copy text!