Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-जिले की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए 220.57 लाख रुपए स्वीकृत‌।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली, बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त सड़कों की स्थाई मरम्मत तथा जीर्णाेद्धार के लिए 650.11 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति जारी की है। इस राशि से प्रदेश में कुल 1 हजार 265 क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलिया आदि की मरम्मत का कार्य करवा कर आमजन को राहत प्रदान की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से जुड़ी बजट घोषणाओं के तहत यह स्वीकृति दी है। साथ ही उन्होंने सभी स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्वक समय पर पूरा करने के निर्देश दिये है।
सवाई माधोपुर जिले की कुल 117 सड़कों के मरम्मत कार्यो हेतु 2 करोड़ 20 लाख 57 हजार रुपए व्यय करने की स्वीकृति दी है। इनमें सवाई माधोपुर के अधीक्षण अभियंता सा.नि.वि. वृत व खण्ड प्रथम सवाई माधोपुर तहसील व ब्लॉक सवाई माधोपुर के 24 कार्यों हेतु कुल 46.21 लाख, अधीक्षण अभियंता सानिवि वृत व खण्ड प्रथम सवाई माधोपुर तह. व ब्लॉक मलारना डूंगर के 29 कार्यों हेतु 54.96 लाख, अधीक्षण अभियंता सानिवि वृत व खण्ड द्वितीय सवाई माधोपुर तह. व ब्लॉक सवाई माधोपुर के 22 कार्यों हेतु 37.70 लाख, अधीक्षण अभियंता सानिवि वृत सवाई माधोपुर खण्ड द्वितीय सवाई माधोपुर तह. व ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा के 18 कार्यों हेतु 41.23 लाख, अधीक्षण अभियंता सानिवि वृत सवाई माधोपुर खण्ड द्वितीय सवाई माधोपुर तह. व ब्लॉक खंडार के 24 कार्यों हेतु 40.47 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जिले के विभिन्न ग्रामीण और दूर दराज के क्षेत्रों में अतिवृष्टि से प्रभावित इन सड़कों की मरम्मत होने से आमजन को सुगम और सुरक्षित आवागमन सुविधा मिल सकेगी।

Don`t copy text!