Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-नाली की सफाई करवाकर जल भराव समस्या दूर कराने की मांग।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

बोंली।ग्राम पंचायत हथडोली के बासड़ा नदी में रोड के दोनों तरफ वर्ष 2018 में प्रशासन की सहायता से रोड के दोनों तरफ का अतिक्रमण हटवाकर ग्राम पंचायत के द्वारा नरेगा योजना में लगभग 10 लाख की लागत से नाले का निर्माण करवाया गया था जिससे पानी निकासी हो जाने से जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल गया था। परन्तु 2018 में नाला निर्माण होने के बाद से लेकर अब तक एक बार भी नाले की सफाई नहीं करवायी गयी है साथ ही रोड के किनारे दोनों तरफ निवास कर रहे लोगों द्वारा नालले में जगह जगह मिट्टी और कचरा डालकर अवरूद्ध कर दिया गया है जिससे गांव के पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। ग्राम पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते आबादी से निकलने वाली नालियों का पानी भी एक स्थान पर जाकर एकत्रित हो रहा है साथ ही कहीं जगहों पर इन नालियों को भी स्थानीय निवासियों द्वारा अवरूद्ध कर दिया गया है जिससे जल भराव और किचड़ की समस्या बनी हुई है। बरसात के पानी के साथ नालियों का गंदा पानी मकानों की चोखट तक पहुंचने लगा है। कुछ दिनों पहले ही पुर्व सरपंच भैरूलाल मीना ने नाले की सफाई को लेकर उपखण्ड अधिकारी बौली, तहसीलदार बौली, विकास अधिकारी बौली और जिला कलैक्टर सवाईमाधोपुर को पत्र लिखकर नालै और रोड पर फैले हुए किचड़ की सफाई करवाने की मांग की थी लैकिन अभी तक किसी प्रकार का कोई सफाई कार्य नहीं हो करवाया गया है जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। रास्ते में भरे हुए पानी और किचड़ के बीच में से रौजाना पीपलवाडा स्कूल में पढ़ने जाने वालै बालक बालिकाओं और ग्राम पंचायत के हथडोली सहरावता सवासानदी जाने वालै ग्रामिणो को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही एक स्थान पर बरसात का और नालियों का गंदा पानी और किचड़ जमा हो जाने के कारण मच्छर पैदा हो रहे हैं जिससे मौसमी बिमारियो के फैलने का भी खतरा बना हुआ है। नाले के अवरूद्ध होने के चलते हो रहै जलभराव से आबादी में बैरवा मोहल्ला, मीना मोहल्ला, राजकीय विद्यालय के पास सड़क मार्ग पर पानी भरा हुआ है। आंगनबाड़ी के पास किचड़ की भारी समस्याओं बनी हुई है। 2018 में ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित नाले की सफाई हो जाने और अतिक्रमण हट जाने से बासडानदी सहित,सवासानदी, सहरावता और हथडोली से आने जानै वालै लोगों एवं वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इनका कहना है

मेरे कार्यकाल के समय में भी बासडानदी में जल-भराव की भंयकर समस्या थी जिसको प्रशासन और ग्राम वासियों की मदद से रोड के दोनों ओर नालै बनाकर दूर किया था। अब फिर से नाले अवरूद्ध होने से समस्या उत्पन्न हो गई है जिसको पंचायत प्रशासन द्वारा दूर किया जाना चाहिए।

Don`t copy text!