Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-घुमंतु अर्ध घुमंतु व विमुक्त परिवारों का जिला स्तरीय पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। बौंली/ बामनवास@ श्रीश्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाई माधोपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (शहरी एवं ग्रामीण) का समापन एवं विमुक्त घुमंतू एवं अर्द्धघुमंतू भू-खण्डहीन व्यक्तियों को पट्टा वितरण का वर्चुअल कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा, जयपुर में आयोजित हुआ। जिसका जिला स्तरीय समारोह जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता की उपस्थिति में राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय रामसिंहपुरा के सभागार में हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार मूलतः चार जातियों मजदूर, किसान, युवा एवं महिलाओं के उत्थाान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी ने सत्य, अहिंसा स्वेदशी एवं स्वच्छता का जनजागरण अभियान की शुरूआत की थी।
इसी स्वच्छता अभियान 2014 को हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि गंदगी दूर होगी तो व्यक्ति स्वस्थ होगा, स्वस्थ व्यक्ति ही विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पट्टा देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके पक्के मकान का सपना भी साकार करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार वर्ष 2027 में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के प्रयासरत है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस दौरान राज्य स्तरीय समारोह शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
सवाई माधोपुर एवं गंगापुर सिटी जिले 138 व्यक्तियों को पट्टे वितरित

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के मलारना डूंगर ब्लॉक में कुल 25 पट्टे दिए जिसमें से 8 बंजारा, 5 जोगी, 12 गाडिया लोहार शामिल है। वहीं सवाई माधोपुर ब्लॉक में कुल 17 पट्टे दिए जिनमें 1 बंजारा, 2 गाडिया लोहार, 11 बागरिया, 3 बागरी शामिल है। बौंली ब्लॉक में कुल 13 पट्टे दिए जिसमें से 4 बंजारा, 4 बाबरिया, 5 नट शामिल है। चौथ का बरवाड़ा ब्लॉक में कुल 18 पट्टे दिए जिसमें से 6 बागरिया, 2 कंजर, 1 भांड, 7 नायक, 2 नाथ शामिल है। बामनवास ब्लॉक में कुल 20 पट्टे दिए जिसमें से 4 गाडिया लोहार, 3 बाबरिया, 6 रेबारी, 3 नाथ, 4 सपेरा जाति के लोग शामिल है। गंगापुर सिटी ब्लॉक में कुल 43 पट्टे दिए है जिसमें 29 बंजारा, 12 जोगी, 2 योगी शामिल है। इसी प्रकार खण्डार ब्लॉक में कुल 2 पट्टे कालबेलिया जाति को दिए है। इस प्रकार कुल 138 पट्टों का वितरण जिला स्तरीय समारोह में किया गया।
इस दौरान जिला परिषद सवाई माधोपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत 17 स्वच्छता कार्मिकों/मित्रों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर 9 सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया। वहीं 11 छात्राओं को चित्रकलां प्रतियोगिता में, 10 छात्राओं को निबंध प्रतियोगिता व 37 छात्राओं को रंगोली प्रतियोगिता में सराहनी कार्य करने पर सम्मानित किया गया।
इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामसिंहपुरा एवं स्टेप बाई स्टेप विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। मंच संचालन मीना शर्मा एवं जुगराज बैरवा ने किया।
इस दौरान उप जिला प्रमुख बाबूलाल मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, एसीईओ लाखन सिंह, उपखण्ड अधिकारी अभियन्तु सिंह, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा, विकास अधिकारी मलारना डूंगर मोहन सिंह, नगर परिषद सभापति सुनिल तिलकर, आयुक्त नगर परिषद फतेह सिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं लाभार्थी उपस्थित थे।

Don`t copy text!