Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-राउमावि सामरी में पंचायत स्तरीय निपुण मेले एवं गांधी शास्त्री जयंती का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़।ग्राम पंचायत सामरी के राउमावि सामरी में 2 अक्टूबर को निपुण मेले एवं गांधी शास्त्री जयंती का आयोजन हुआ।
जिसमें प्रखर राजस्थान, विज्ञान मेला, स्वच्छता पखवाड़ा एवं निपुण मेला की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
इसमें पंचायत क्षैत्र के राउप्रावि बड़ का अमराना, मेड़ी का अमराना, अमरपुरा, ढाणी,सिंदवड़ी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निपुण मेला प्रभारी डा.श्वेता मेहरा ने बताया कि इसमें विद्यार्थियों ने शैक्षिक, सृजनात्मक, खेल एवं खाद्य सामग्री की विभिन्न स्टाल लगाई जिसमें स्टाफ, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने अवलोकन भी किया और खाने पीने की वस्तुएं खरीद कर खाई।
अंत में गांधी, शास्त्री जयंती का आयोजन हुआ जिसमें वरिष्ठ अध्यापक किशन लाल कुम्हार ने गांधी के 11 व्रत और सिद्धांत के बारे में बताया, प्राचार्य अय्यूब खान ने कहा कि सत्य और अहिंसा के सिद्धांत को वर्तमान में अपनाने के लिए व्यक्तिगत लाभ और स्वार्थों से ऊपर उठकर देशहित में सोचना होगा। अहिंसा से भीतर का डर, घृणा, और अन्याय समाप्त होते हैं। शास्त्री जैसा सादगी और ईमानदार नेता आज के समय की ज़रूरत है।
अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता उपविजेता को पारितोषिक वितरण किया। समारोह में विशिष्ठ अतिथि रेणु शर्मा और लीला जाट रही। संचालन डा.माणिक सोनी ने किया।

Don`t copy text!