Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-एक किलो 24 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़। भूपालसागर@ श्री अशोक शर्मा।

भूपालसागर।भूपालसागर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से एक किलो 24 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारीयों को विशेष दिशा निर्देश दिये गये है। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ परबत सिंह एवं वृत्ताधिकारी कपासन अनिल सारण के सुपरविजन में थानाधिकारी भुपालसागर तुलसीराम आचार्य व हैडकानि किशन सिंह, पुष्पेन्द्रसिंह, कानि. बाबूलाल, रामचन्द्र जिला विशेष टीम की सूचना पर अनोपपुरा, सोमटियां खेडा से रोजगरिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर जा रहे थे, कि रूखालिया बावजी के पास, मोड पर एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिले व्यक्ति की तलाशी में 1 किलो 24 ग्राम अवैध अफीम व दो एण्ड्रोईड मोबाईल मिले।
अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी राजसमन्द जिले के ओडा थाना रेलमगरा निवासी 46 वर्षीय गौरू पुत्र गब्बा बंजारा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी गौरू बंजारा को गिरफ्तार कर दोनो आरोपियों के खिलाफ़ थाना भोपाल सागर पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस पूछताछ में गौरू बंजारा ने बताया कि वह उसके अन्य साथी लालू पिता मांगु बंजारा निवासी तेजपुरा थाना कांकरोली जिला राजसमन्द के साथ अफीम लेकर सेजगरिया से घर पर जा रहे थे कि मोड पर अचानक कंकर आ जाने से मोटरसाईकिल अनियन्त्रित होकर गिर गये। चालक लालू बंजारा के चोट लगने से ईलाज कराने चला गया।

Don`t copy text!