वीरधरा न्यूज़।करौली@ श्री अजीम खान चिनायटा।
हिंडौन। उपखंड क्षेत्र के गांव चिनायटा निवासी पत्रकार अजीम खान चिनायटा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांवडी मीणा निवासी एक गर्भवती महिला रक्त की वजह से जिंदगी से जंग लड रही थी महिला पिंकी पत्नी विकेश का हिमोग्लोबिन 6.02 रह गया। पिंकी को दो यूनिट ब्लड की जरूरत थी। जिसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से नगर परिषद पार्षद भारत कुमार को लगी। इस पर भारत कुमार ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर गर्भवती महिला पिंकी पत्नी विकेश की जान बचाई। इस पर मरीज के परिजनों ने नगर परिषद पार्षद भारत कुमार का आभार व्यक्त किया। इस पर नगर परिषद पार्षद भारत कुमार ने कहा कि हम सभी को मानव सेवा के लिए आगे आना चाहिए और समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए इससे हमारे शरीर के हिमोग्लोबिन का बैलेंस सही रहता है। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। नगर परिषद पार्षद लोकेश कुमार ने भी एक यूनिट रक्तदान किया।