Invalid slider ID or alias.

पोषण माह का हुआ समापन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने दायित्वो का बखुबी निर्वहन कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को घर-घर तक पहुचाती है: विधायक आक्या।

 

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडगढ़। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किसी भी गांव की धुरी होती है, वे अपने दायित्वो का बखुबी निर्वहन करने के साथ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ का भी व्यापक प्रचार प्रसार कर उन्हे घर-घर तक पहुचाती है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या रिठोला चोराहा स्थित महादेव मंदिर परिसर में चित्तौड़गढ़ शहर परियोजना में पोषण माह के समापन कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ, सहायिकाओ व आशाओ को संबोधित कर रहे थे।


विधायक आक्या ने आंगनवाड़ी केन्द्रों को आदर्श रूप से विकसित करने में आ रही परेशानियों का समाधान करने का पूर्ण विश्वास दिलाया। उन्होने बच्चो का अन्नप्राशन एवं प्रवेशोत्सव करवाया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी चित्तौड़गढ़ शहर रूचि भूकल ने पोषण माह अंतर्गत किये गए कार्यकर्मो की विस्तार से जानकारी प्रदान दी। सीडीपीओ चित्तौड़गढ़ ग्रामीण मनीष मेघवाल ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पोषण माह के दौरान आयोजित व्यंजन प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय रही कार्यकर्ताओं को अतिथियो द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला समन्वयक संत भटनागर, महिला पर्यवेक्षक विजयलक्ष्मी जोशी ,सम्पत शर्मा, ब्लॉक समन्वयक नवीन वर्मा, निर्मला कुमावत, सीता वैष्णव सहित सहनवा पंचायत की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन निर्मला कुमावत ने किया।

Don`t copy text!