वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। 68वीं राज्य स्तरीय (14 वर्ष) छात्र-छात्रा रोलर स्केटिंग क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा पैराडाईज मैरिज गार्डन में किया गया।
इस दौरान जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों का अति महत्वपूर्ण स्थान है। स्वस्थ तन रहेगा तभी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे। उन्होंने 68वीं राज्य स्तरीय (14 वर्ष) छात्र-छात्रा रोलर स्केटिंग क्रीड़ा प्रतियोगिता की घोषणा करने के साथ-साथ ध्वजारोहण भी किया। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने मार्चपास्ट की सलामी भी ली।
पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्केटिंग ऐसा खेल है जिसे बचपन में ही सीखा जा सकता है क्योंकि इसमें शरीर का लचीला एवं संतुलन होना अत्यन्त आवश्यक है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा ने बताया कि रोलर स्केटिंग क्रीड़ा प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेरदा, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग सवाई माधोपुर द्वारा आयोजित की जाने पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए खेलों को पूर्ण जिम्मेदारी-सावधानी से साथ सम्पन्न कराने के निर्देश भी उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारी को प्रदान किए है। मंच संचालन मीना शर्मा द्वारा किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं प्रारम्भिक दिनेश कुमार गुप्ता, नगर परिषद सभापति सुनील तिलकर, पूर्व उप सभापति राजेश गोयल, संयोजक व प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरदा कैलाश चन्द सिसोदिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम बैरवा व एजाज अली, प्राचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन रेणु भास्कर, स्काउट सचिव महेश सेजवाल सहित राजस्थान के विभिन्न जिलों से पधारे शिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।