Invalid slider ID or alias.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी और दूरदर्शन पर अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 114 वे एपिसोड में कहा ‘मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। 10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज का यह एपिसोड मुझे भावुक कर देने वाला है… इसका कारण यह है कि मन की बात में हमारी इस यात्रा के 10 वर्ष पूरे हो रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले कुछ हफ्तों से देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। बारिश का यह मौसम हमें याद दिलाता है कि ‘जल संरक्षण’ कितना महत्वपूर्ण है…।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “झांसी में कुछ महिलाओं ने घुरारी नदी को नया जीवन दिया है। ये महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हैं और उन्होनें ‘जल सहेली’ बनकर इस अभियान का नेतृत्व किया है।
कार्यक्रम में नगर मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई, जिला उपाध्यक्ष सतीश सेठी, जिला मंत्री अजय वाला, अनुराधा जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र साम्भरिया, मंडल महामंत्री राधेश्याम शाक्य, मंडल उपाध्यक्ष प्रेमसिंह लोघा, मुकेश मोदी, नगर मंत्री रवि पटेल, अशोक माली, पार्षद मोहन बंजारा, इमामुद्दीन, भाजपा महिला मोर्चा की अलका मोदी, सीमा त्रिवेदी, रश्मि प्रजापति, शकुन्तला शाह, सगीता वर्मा, लक्ष्मी कंवर, संतोष भाटी, रीतु मित्तल, रीतु एवं भाजपा युवा मोर्चा के सुर्य प्रताप सिंह, किशोर परिहार, विक्रम सिह, आलोक गौड़, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष लतिफ खान, अनिल प्रजापति, पूजा प्रजापति, मुकेश बंजारा आदि कार्यकर्ताओं ने सूना।

Don`t copy text!