Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-मिंडाना रात्रि चौपाल में एसडीएम पंचोली ने जनसमस्याओ का निस्तारण किया।

 

वीरधरा न्यूज़।बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता।निम्बाहेडा पंचायत समिति के मिंडाना ग्राम पंचायत मुख्यालय पर निम्बाहेडा एसडीएम विकास पंचोली की उपस्थिति में जन सुनवाई रात्री चौपाल कार्यक्रम रात्रि आठ बजे आयोजित किया गया।
ग्राम पंचायत सरपँच प्रतिनिधि एवम भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि रात्रि चौपाल जन सुनवाई कार्यक्रम में रात्रि चौपाल प्रभारी निम्बाहेडा एसडीएम विकास पंचोली तहसीलदार गोपाल लाल जीनगर विकास अधिकारी विशाल सीपा, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता योगेश पांचाल, कनिष्ठ अभियन्ता राहुल जैन डॉक्टर दिनेश मेघवाल, सीडीपीओ दिलीप सिंह राठौड़ चिकित्सक अब्दुल कादिर पठान पटवारी महेश राजपुरोहित ग्राम विकास अधिकारी महेश टेलर सहित ग्राम पंचायत के वार्डपंच एवम ग्रामीणों की उपस्थिति में हुई।
चौपाल प्रभारी एसडीएम पंचोली ने ग्रामीणों द्वारा लाई गईं जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण संबंधित विभाग के अधिकारियों से करवाया ग्रामीणों द्वारा बिजली कटौती बन्द करवाने की मांग की राजस्व रिकार्ड में नाम शुद्धिकरण के लिए आवेदन दिए जिसे निस्तारण करवाने की कार्यवाही की शिविर में कवँर लाल धाकड़, सुपरवाइजर उषा शर्मा प्रेम देवी जैन प्रेम जटिया भारत सिंह राठौड़,कैलाशी बाई कुमावत वर्षा सेन, गुणवंती, मीरा सोनी सावित्री भील, गोटू गायरी सहित शिविर में सभी विभागों के कर्मचारी प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Don`t copy text!