Invalid slider ID or alias.

कपासन-68 वीं जिला स्तरीय सॉफ्ट बाल प्रतियोगिता का समापन।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।सिंहपुर आज 17 व 19 वर्ष सॉफ्टबाल प्रतियोगिता छात्र व छात्रा वर्ग का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष में छात्र व छात्रा वर्ग में राउमावि सिंहपुर विजेता रही तथा 19 वर्ष छात्र वर्ग में राउमावि सिंहपुर तथा छात्रा वर्ग में रा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय टीम विजेता रही चारो विजेता टीम सिंहपुर की होने से टीमों ने ग्राम में विजय जुलुस निकाल कर खुशी प्रकट की जिसमे सिंहपुर नगरवासी भी उपस्थित रहे।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान भैरु लाल चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि गांधी दर्शन समिति के अम्बालाल शर्मा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस राम नारायण असावा पूर्व सरपंच प्रेम चन्द जायसवाल उप सरपंच नारायणलाल जाट ग्राम पंचायत लांगच सरपंच शान्ति लाल ड़ागी, हेमन्त शर्मा तथा महात्मा गांधी विद्यालय संस्था प्रधान यशोदा सालवी रहे तथा समापन समारोह की अध्यक्षता सरपंच अंकित राव ने की।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया उसके बाद में सभी अतिथियों का स्वागत खेल प्रतियोगिता संयोजक प्रधानाचार्य आनन्द कुमार दीक्षित ने मेवाड़ी पगड़ी एवं उपरना ओढाकर किया।
प्रधान भैरुलाल चौधरी एवं सभी अतिथियों ने 17 व 19 वर्ष छात्र की विजेता टीमों राउमावि सिंहपुर तथा 17 वर्ष छात्रा टीम राउमावि सिंहपुर तथा 19 वर्ष छात्रा टीम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिंहपुर को तथा उप विजेता 17 वर्ष छात्र राउमावि सेमलिया 17 वर्ष छात्रा विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय राशमी, 19 वर्ष छात्र राउमावि मुरोली 19 वर्ष छात्रा राउमावि भीमगढ़ को ट्राफी स्मृति चिन्ह, मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया । चारो विजेता टीम के कोच सुरेश कुमार सुरेडिया , बन्शीलाल खटीक, द्वारिका प्रसाद गदिया, पूनम लाठा, ममता चौधरी, भैरू लाल जाट का भी अभिनन्दन किया गया।
स्वागत उदबोधन आनन्द कुमार दीक्षित ने किया जिसमें सभी भामाशाहों , ग्राम वासियों निर्णायकों तथा लेखन में लगे अधिकारियों कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा पूरे टूर्नामेन्ट को लाइव दिखाने वाले सांवरिया फिल्म का भी अभिनन्दन किया गया तथा क्रीड़ा प्रतियोगिता का प्रतिवेदन मुख्य निर्णायक बालु राम सुथार ने प्रस्तुत किया।
इस समारोह में ओम प्रकाश जायसवाल, मोहन लाल झामड़, प्रभु लाल मारु, जीएसएस अध्यक्ष कुलदीप जाट, वार्ड पंच पप्पू लाल शर्मा, राहुल खटीक, रवि असावा, देवेन्द्र जायसवाल, एसएमसी अध्यक्ष गोपालनाथ, राजू राव, भारत विकास परिषद् कपासन से कमल दाधीच उपस्थित रहे ।
भोजन समिति में रामपाल मूंदडा, गोपाल लाल त्रिपाठी, विनोद झामड़, महावीर झामड़, दिनेश चन्द्र पाराशर राम नारायण असावा, अजय मुन्दड़ा सहित सभी सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन प्रधानाचार्य बालारड़ा सुभाषचन्द्र नन्दवाना ने किया।

Don`t copy text!