Invalid slider ID or alias.

शासन प्रशासन दोनो मस्त, कौन सुनेगा किसको सुनाये ठगी पीड़ित जमाकर्ताओ का सत्याग्रह 27 वे दिन भी जारी। जन प्रतिनिधियों को दिया जाएगा ज्ञापन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले सत्याग्रह धरने का आज 27 वां दिन है।
संगठन के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार सुराणा ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय के समिति कक्ष में आज एडीएम की मध्यस्थता में उपरजिस्ट्रार सहायक सक्षम अधिकारी बड्स एक्ट 2019 से हमारी मांगो को लेकर वार्ता हुई। अधिकारीयों ने बताया कि राज्य सरकार के शासनादेश व सीमित अधिकारों के चलते भुगतान गारंटी अधिकार अधिनियम ‘अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून 2019’ की पालना से हम भुगतान नहीं दिला सकते। उपरजिस्ट्रार सहकारी समिति ने यह भी बताया कि हमारे कार्यालय द्वारा केवल क्रेडिट कोओपरेटिव सोसाईटी के आवेदन राज सहकार पोर्टल पर आन लाइन और ऑफ लाइन दोनों ही प्रकार से जमा किए जाते है। प्राप्त आवेदनों पर हमारे कार्यालय से इस्तगामा (नोटिस) भेजकर फाइल कोर्ट भिजवा देते है। इसके आगे हम कोई कार्यवाही के लिए अधिकृत नहीं है। यही हाल जिला मुख्यालय में जमा हुए आवेदनों का है एडीएम महोदय ने बताया कि राज्य सरकार के बगैर आदेश यदि हम पीडितों से आवेदन लेने के लिए भुगतान पटल खोल भी दे तो उन आवेदनों पर कार्यवाही नहीं कर पाऐंगे। जब शासन प्रशासन दोनो मस्त है तब ठगी पीड़ितों की समस्या कौन सुनेगा किसको सुनाए वर्तमान में यही चरितार्थ हो रहा है। आगे भुगतान तक यह सत्याग्रह चलता रहेगा। इस विकराल जनपीड़ा के लिए शासन शीघ्र संज्ञान ले नहीं तो आगे चुनावों में इसका खामियाजा सरकारों को भुगतना पड़ सकता है। सुराणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त विधायकों को कल ठगी पीड़ितों द्वारा उनके कार्यालयों पर ज्ञापन दिया जाएगा आज धरने में संगठन जिला अध्यक्ष देवीलाल कुमावत, संरक्षक देवी लाल टेलर, सदस्य विष्णु लाल मेनारिया, सुनील टांक, रोशन धाकड़, वजीर मोहम्मद, नानालाल गर्ग, प्रहलाद गिरी गोस्वामी, लक्ष्मी लाल, भगवती लाल तेली, सत्यनारायण छीपा मौजूद रहे।

Don`t copy text!