Invalid slider ID or alias.

ऑपरेशन मिलाप के तहत एक नाबालिग लड़की दस्तयाब।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क


दिनांक 18 फरवरी 2021 को पुलिस थाना सदर क्षेत्र के सैंती निवासी एक प्रार्थी द्वारा थाने पर रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी एक 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री को उसी का हम उम्र लड़का भगा कर ले गया है जिस पर पुलिस थाना सदर चितौडगढ पर पॉक्सो एक्ट में शीघ्र प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान सुशीला खोईवाल पुलिस निरीक्षक थानाधिकाारी महिला थाना सदर चितौडगढ के जिम्मे किया गया जिस पर मामले की गंभीरता अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल , पुलिस उप अधीक्षक शाहना खानम महिला अपराध अनुसंधान सेल एंव विशेष किशोर पुलिस ईकाई चितौडगढ एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत्त चितौडगढ मनीष कुमार शर्मा के सुपरविजन में कार्य करते हुए महिला थानाधिकारी सुशीला खोईवाल पु.नि. एंव श्री दर्शन सिंह पु.नि. थानाधिकारी थाना सदर चितौडगढ के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मामले में भगाकर ले जाई गई नाबालिक लड़की को तकनीकी आधार पर भवानीमण्डी झालावाड से दस्तयाब करते हुए चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर आदेशानुसार आसरा संस्थान खुला आश्रय गृह बालिका चित्तौड़गढ़ में दाखिल कराया गया।

Don`t copy text!