Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-बिनोता के विद्यालय में गतिविधि आधारित अधिगम दिवस का आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।

बिनोता। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में 25 सितंबर को गतिविधि आधारित अधिगम दिवस उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार की अध्यक्षता में मनाया।
प्रखर राजस्थान कार्यक्रम की प्रभारी वरिष्ठ अध्यापिका लविशा गर्ग ने बताया कि एबीएल दिवस के अवसर पर कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को सातवें कालांश में रीडिंग पीरियड के दौरान पठन कौशल के विकास हेतु कार्य योजना पर चर्चा करते हुए ध्वनि आधारित शब्द बनाना, अंताक्षरी करना, वर्ण या अक्षर तथा मात्रिक एवं अमात्रिक वर्णों की पहचान कराना चित्रों से वाक्य लिखना, शब्द चार्ट द्वारा पर्याय विलोम शब्दों की जानकारी कराना तथा परिवेशीय एवं स्थानीय शब्दों से वाक्य निर्माण करवाना। साथ ही मुखोटों द्वारा कहानी बनाना,नाटक का मंचन करना सहित विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को उजागर करने में सहायक रहे, कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों में इस प्रकार के नवाचार से पढ़ने लिखने में रुचि बढ़ती है। एबीएल दिवस पर सातवें कालांश में विषयाध्यापक ब्रिजेश कुमार पाटीदार भंवरलाल मेघवाल राजेंद्र वैष्णव जसवंत कुमार वैष्णव अंजलि महावर सहित कार्मिक ने एबीएल नवाचार से पठन पाठन करवाया गया।

Don`t copy text!