रिंकु शर्मा की निर्मम हत्या के विरोध में चित्तौड़गढ़ बजरंग दल ने आक्रोश जता डीएम को राष्ट्रपति के नाप ज्ञापन सौंपा।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा विगत दिनो पूर्व दिल्ली प्रदेश में राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि एकत्रित करते हुए टोली के सदस्य रिकूं शर्मा की समाज विशेष युवको द्वारा घर में घुस कर निर्मम तरीके से पीठ में खंज्जर गोप कर हत्या करने के विरूद्ध में राष्ट्रीय बजरंग जिलाध्यक्ष अमृत माली के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा व आक्रोश व्यक्त करते हुए जिलाध्यक्ष ने बताया कि समाज विशेष युवको द्वारा हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाकर निर्मम तरीके से हत्या की जा रही है। विगत दिनों में इसी प्रकार कोटा में बजरंगी पर गोली चलाकर हत्या करने की नाकाम कोशिश की गई। अभी दो दिन पूर्व दिल्ली प्रदेश में रिकूं शर्मा की नसृंग हत्या की जाती है और दिल्ली का शासन प्रशासन दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने में नाकाम है। देश की राजधानी में हिन्दूओ को असुरक्षा का भाव सता रहा है जो समाज में एक चिन्ता का विषय बना हुआ है। अगर भविष्य में दुबारा इस प्रकार का कुकृत्य पुनः दोहराया जाता है तो राष्ट्रीय बजरंग दल देश व्यापी आंदोलन करने में पीछे नहीं रहेगा।
ज्ञापन में छात्र परिषद जिलाध्यक्ष घनश्याम साहू, अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष सतीश पोखरना, हिन्दू हेल्पलाईन जिला संयोजक अभिनन्दन महात्मा, नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सुथार, नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा, हिन्दू हेल्पलाईन नगर संयोजक अजय गंगवाल, नगर उपाध्यक्ष लोकेश साहू, पंकज गर्ग, अंकित कुमावत, धीरज दाधीच, देवीलाल, विकास सैनी, अजय माली, अमन गौड़, मोहित जैन, विजय वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, कानसिंह, मदन कीर, मनीष सेन, शुभम सेन, लोकेश सोनी आदि बजरंगियो ने आक्रोश व्यक्त कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह समस्त जानकारी मीडिया प्रभारी विकास सैनी ने दी।