Invalid slider ID or alias.

संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटरो ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन मांग पुरी नहीं होने पर स्वास्थ्य भवन के घेराव की दी चेतावनी।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़।मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना के संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटरो ने चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर एवम मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौपा।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के चित्तौड़गढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शान्ति लाल गाडरी ने बताया की निशुल्क निरोगी राजस्थान दवा योजना में प्रदेश के 2532 संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर व्यक्तिगत अनुबंध के आधार पर कार्यरत है जिनका संविदा सेवा रूल्स 2022 में डेटा एंटी असिस्टेंट पर शामिल करने के ऑर्डर दिये गये थे परन्तु विभाग द्वारा आज दिनाकं तक नियुक्ति पत्र जारी नही किये गए है।
यदि 27 सितंबर 2024 तक नियुक्ति पत्र जारी नही किये जाते है, तो 30 सितंबर 2024 को सांकेतिक धरना/स्वास्थ्य भवन का घेराव किया जायेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश माली के नेतृत्व मे ज्ञापन दिया गया एवं कालू लाल बंजारा, सीमा गुर्जर, प्रिया गंगरार, हेमशंकर सैनी, निर्मल शर्मा, विशवपाल सिंह राकेश सैनी चित्तौड़गढ़, शंकर लाल डुंगला एवम जिलेभर से सभी कंप्यूटर ओपरेटर उपस्तित थे।

Don`t copy text!