Invalid slider ID or alias.

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित श्री साँवलिया बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय परिसर में हुआ आयोजन।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ द्वारा सोमवार 23 सितंबर को रामदेवजी का चंदेरिया स्थित श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उद्घाटन समारोह में अतिथियों ने माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव सुनील कुमार गोयल थे। अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष सीए अर्जुन मूंदड़ा ने की। शुभम बेनीवाल जिला समन्वयक समावेशी शिक्षा एवं कार्यक्रम प्रभारी चित्तौड़गढ़ तथा रेखा चौधरी संयोजक, रतन गुर्जर सहसंयोजक विशिष्ठ अतिथि थे। इस दौरान संस्थान उपाध्यक्ष हरीश पुरोहित, शांतिलाल भराडिया एवं कोषाध्यक्ष राकेश मंत्री उपस्थित रहे।
संस्था प्रधान ओमप्रकाश जोशी ने बताया कि जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, गोला फैंक, बूची बॉल, केरम, चित्रकला प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई। कबड्डी में प्रथम मोहम्मद गुलफाम टीम एवं द्वितीय नारायण कीर टीम रही। बूची बॉल में देवीलाल कालबेलिया टीम प्रथम तथा गोविंद जटिया टीम द्वितीय रही। कैरम प्रथम जोगेंद्र बैरागी, मोहम्मद मुजिम, द्वितीय धवन जीनगर, लोकेश सालवी एवं तृतीय प्रिंस राजपूत, विष्णु भोई रहे। गोला फैंक में प्रथम मोहम्मद गुलफाम, द्वितीय पवन कुमावत, जोगेंद्र बैरागी, तृतीय कन्हैया लाल भोई रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम विमला सुखवाल, द्वितीय दीपिका शक्तावत, तृतीय मंतशा कुरैशी रही।
प्रतियोगिता में पारस टेलर, शंभू सिंह, माधव सिंह, कैलाश तोतला, कमलेश सोमानी, गंगा बुनकर, किरण जोशी शारीरिक शिक्षक ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संस्थान के शिक्षक प्रदीप कुमार पटवा, राहुल वर्मा, राधा किशन गुर्जर, दीपक कुमार शर्मा, सांवरमल भट्ट एवं गायत्री सारस्वत ने भी सेवाएं दी।

Don`t copy text!