वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
महानिदेशक राजस्थान जयपुर द्वारा चलाये गये ऑपरेशन मिलाप-1 के तहत पुलिस अधीक्षक चित्तौडगढ एवं पुलिस उप-अधीक्षक वृत्त भदेसर, मुझ थानाधिकारी कैलाश चन्द्र सोनी के निर्देशन में लक्षण सिंह सहायक उप-निरीक्षक थाना शम्भपुरा मय जाप्ता बिन्दुसिंह हैडकानि, डालचन्द्र हैडकानि, कानि संदीपकुमार द्वारा सुचना मुखबीर पर कार्यवाही करते हुये कस्बा शम्भपुरा में चित्तौडगढ रोड पर स्थित कुमावत भोजनालय से 02 बाल श्रमिकों का रेस्क्यु कर चाईल्ड वेलफेयर कमेटी चित्तौडगढ के समक्ष पेश कर काउंसलिंग करवाई गई एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति चित्तौडगढ के समक्ष पेश किये जिस पर दोनो बाल श्रमिको को बाल गृह बस्सी भिजवाया गया।
होटल मालिक राजेश पिता मदनलाल कुमावत उम्र 37 वर्ष निवासी शम्भुपुरा को धारा 3/14 बाल श्रम प्रतिषेध अधि. 1986 एवं धारा 79 किशोर न्याय देखरेख एवं संरक्षण अधि. 2015 के तहत गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण पंजिबद्ध किया जाकर अनुसंधान जारी है।