भूपालसागर-बिना शारीरिक शिक्षक के मुरला विद्यालय के छात्र छात्रा खो खो में जिला स्तर पर रहे उप विजेता, क्षेत्र में हर्ष की लहर।
वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरला की 17 वर्षीय छात्र वर्ग एवं छात्रा वर्ग की टीमों ने अपने खेल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाकर उप विजेता रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं पीईईओ अशोक कुमार रेगर ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में स्थानीय विद्यालय से चार टीमों ने भाग लिया था 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग खो खो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सुखवाड़ा भदेसर में जिसमें 17 वर्षीय छात्र वर्ग टीम उप विजेता रही तथा 14 वर्षीय छात्र खो खो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भुरकिया कला बड़ी सादड़ी में हुआ जिसमें टीम ने प्रथम बार भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 17 वर्षीय छात्रा खो खो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बड़वल बड़ी सादड़ी में आयोजन हुआ इसमें छात्राओ ने अपने अच्छे खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक जगह बनाकर उपविजेता रही। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छह छात्रों का चयन राज्य स्तरीय टीम में हुआ जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है। आकोला क्षेत्र का मुरला गांव खेल के क्षेत्र में अपनी अलग ही पहचान रखता है। इस विद्यालय में पढ़े छात्र आज राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिताओ में नेतृत्व कर रहे हैं। इस विद्यालय की खो-खो टीम सत्र 2014-15 से लगातार फाइनल खेल रही है तथा विगत 2 वर्षों से लगातार जिला चैंपियन रही है जबकि स्थानीय विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त है और विद्यालय में एक भी महिला शिक्षिका नहीं है फिर भी यहां के स्थानीय शिक्षक सत्यनारायण भट्ट शारीरिक शिक्षक एवम अध्यापक दोनों की वर्षों से भूमिका निभा रहे हैं। छात्र-छात्राओं को कोचिंग देकर खेल प्रतिभाएं निखारने में विशेष योगदान रहा है। पूर्व छात्र भी समय निकालकर बच्चों को विशेष कोचिंग करवाते हैं, गांव में बच्चों में ही नहीं उनके अभिभावकों में भी खेल के प्रति जुनून है हाल ही में 68वीं जिला स्तरीय खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता में अपने बच्चों का हौसला अफजाई करने हेतु खेल प्रेमी बड़ी संख्या में इनका उत्साह बढ़ाने प्रतियोगिता स्थल गए थे। स्थानीय विद्यालय मुरला ने गत प्रतियोगिता का ऐतिहासिक भव्य आयोजन करवाया था जिसका आज भी प्रतियोगिताओं में सम्मान के साथ याद किया जाता है। हमारे विद्यालय में बालिका टीम को ले जाने हेतु महिला शिक्षिका नहीं होने पर क्षेत्र के राउप्रावि दौलतपुरा के संस्था प्रधान गोपाल कृष्ण मेनारिया ने आगे होकर बालिका टीम को ले जाने की जिम्मेदारी ली और बालिका टीम को बड़ी सादड़ी में बड़वल प्रतियोगिता स्थल लेकर गए। स्थानीय विद्यालय के पंचायत शिक्षक देवीलाल जाट एवं राधेश्याम जाट ने भी टीम प्रभारी के रूप में सराहनीय सेवाएं दी। विद्यालय के स्टाफ साथी भी अवकाश लेकर बच्चों का जोश बढ़ाने उत्साह वर्धन करने टीम के साथ रहे। खेल प्रेमी रूपलाल जाट, राजू जाट, भगवती जाट, कमलेश मीणा, पप्पू मीणा, रामेश्वर मीणा और ग्रामवासीयो ने मैच का लुप्त उठाया। प्रतियोगिता से वापस आने पर विद्यालय परिवार द्वारा सभी खिलाड़ियों, टीम प्रभारीयो एवं कोच का स्वागत एवं अभिनंदन किया। संचालन उप प्रधानाचार्य कालूराम गाडरी द्वारा किया गया।