Invalid slider ID or alias.

गंगरार-एम-टू ने मनाया अपना 11वां स्थापना दिवस।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।

गंगरार।क्षेत्र में संचालित एम-टू प्रयास ने नि:शुल्क शिक्षा के क्षेत्र में सफल 11 वर्षों को पूरा करते हुए अपना 11वां स्थापना दिवस ‘पर्व’ मनाया। एम टू प्रयास ने अपना स्थापना दिवस पर्व का आयोजन शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तवात स्टेडियम में आयोजित किया।एम-टू प्रयास नि:शुल्क शिक्षण अभियान की स्थापना 19 सितंबर 2013 को मनोज मीना के द्वारा की गई। अभियान की शुरुआत 3 बच्चों से शुरू हुई और 11 वर्षों में संख्या लगभग 2000 तक पहुंच गई। पिछले 11 वर्षों से नैतिक शिक्षा पर आधारित यह अभियान निरंतर अपनी सेवाएं गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देकर कर रहा है। एम-टू प्रयास हर वर्ष अपना स्थापना दिवस पर्व के रूप में मनाता है , इसी क्रम में गुरुवार को भी पर्व का भव्य आयोजन किया गया।
पर्व की शुरुआत सरस्वती मां के दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम में एम-टू में अध्ययनरत बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य, कविताएं एवं पिछले सत्र में हुए अग्निवीर, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय, नीट, जेईई में चयनित बच्चों को माला पहनाकर उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Don`t copy text!