Invalid slider ID or alias.

सिरोही-विश्व ओज़ोन दिवस पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

सिरोही। राज्य मण्डल के निर्देशानुसार विश्व ओज़ोन दिवस 2024 के अवसर पर क्षेत्रीय कार्यालय, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल सिरोही के क्षेत्रीय अधिकारी अशोक कुमार जेलिया द्वारा ओज़ोन दिवस के प्रति जागरूकता के लिए गुरूवार को लक्ष्मीपत सिंघानिया स्कूल, जेकेपुरम में एवं शुक्रवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, टांकरिया जिला सिरोही में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियो से ओज़ोन परत से पर्यावरण पर होने वाले लाभ, हानि व पर्यावरण से सम्बंधित प्रश्न पूछे गए विद्यार्थियो द्वारा उत्तर देने पर उन्हें उपहार स्वरूप बाॅलपेन वितरण किये गए एवं कक्षा 3 से 5, 6 से 8 व 9 से 12 के वर्गो में ओज़ोन दिवस व पर्यावरण से सम्बंधित ड्राईग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी वर्गो में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को पुरस्कार के स्वरूप स्कुल बैग, टिफिन, पानी की बोतल व ज्योमेट्री बाॅक्स का वितरण किया गया।

Don`t copy text!