Invalid slider ID or alias.

देश में प्रतिभाओ की कमी नही है, आवश्यकता है तो उसे निखारकर बाहर लाने की: विधायक आक्या।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौड़गढ़। लक्ष्य की ओर सत्तत प्रयास करते रहने से सफलता अवश्य मिलती है। देश में प्रतिभाओ की कमी नही है आवश्यकता है तो उसे निखारकर बाहर लाने की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा खेलो को बढ़ावा देने व खिलाड़ियो को खेल सुविधा उपलब्ध कराने के अनेक कार्य किये जा रहे है। आज देश में विश्व स्तर के अनेक स्टेडियम तैयार कराए जा रहे है। विधायक चंद्रभानसिंह आक्या शुक्रवार को कुंभा नगर स्थित कालिका ज्ञान केंद्र में आयोजित 17 से 19 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं की 68वीं जिला स्तरीय बाॅक्सिंग प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित खिलाड़ियो व गणमान्य नागरिकों को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शंभुलाल सोमानी तथा विशिष्ट अतिथि अनिल ईनाणी व ओम प्रकाश शर्मा थे।
इससे पूर्वं अतिथियो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन किया गया। कालिका ज्ञान केंद्र की प्रधानाचार्य प्राची श्रीवास्तव द्वारा अतिथियो का तिलक लगाकर तथा प्रबंध निदेशक जितेश श्रीवास्तव द्वारा माल्यार्पण कर, उपरना ओढ़ाकर व मोमेंटो भेंटकर स्वागत किया गया। विद्यालय की बालिकाओ द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
प्रतियोगिता संयोजक प्रेम प्रकाश विजयवर्गीय ने बताया की प्रतियोगिता में 17 आयु वर्ग छात्र में प्रथम जैन गुरूकुल, द्वितीय माॅडल स्कुल कपासन व तृतीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय तथा 19 आयु वर्ग छात्र में प्रथम जैन गुरूकुल, द्वितीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय व तृतीय स्थान पर सेंट पाॅल स्कुल चित्तौडगढ़ ने जनरल चेम्पियनशिप प्राप्त कीे। इसी क्रम में 17 आयु वर्ग छात्रा में प्रथम माॅडल स्कुल कपासन, द्वितीय सेंट पाॅल चित्तौड़गढ़ व तृतीय कालिका ज्ञान केन्द्र कुम्भानगर तथा 19 आयु वर्ग छात्रा में प्रथम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, द्वितीय जैन गुरूकुल व तृतीय स्थान पर माॅडल स्कुल कपासन को जनरल चेम्पियनशिप दी गई। इसी क्रम मे एकल स्पर्धाओ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ को स्वर्ण पदक, द्वितीय को रजत व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालो को कांस्य पदक अतिथियो द्वारा प्रदान किये गये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कार्यवाहक मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी शंभुलाल सोमानी ने प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता पर्यवेक्षक रेखा चैधरी, मुख्य निर्णायक कुंवर पाल सिंह, अनु कंवर, मुकेश खटीक, आनंद सिंह चैहान, रतन गुर्जर, पारस टेलर, सतीश दशोरा, कुशाल सिंह सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विद्यालयो के शिक्षक, नागरिक व खिलाड़ी उपस्थित थे।

Don`t copy text!