वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
आबूरोड। जिला पुलिस द्वारा महिलाओ के लिए सखी सुरक्षा का गठन किया गया है जिसके तहत आज आबूरोड सखी सुरक्षा प्रभारी कॉस्टैबल सुलोचना भूरिया के नेतृत्व मे शांति कुंज पार्क मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे सखी सुरक्षा महिला सदस्यो ने हाल ही मे महिलाओ व युवतियो के साथ बढ रहे अपराध को रोकने संबधि बातो पर विचार विर्मश किया गया। कांस्टेबल सुलोचला भूरिया ने बताया कि हमे अपने मोहल्ले व बालिको स्कूलो मे युवतियो व महिलाओ को कानून के प्रति जागरूक करना होगा। वही छोटी बच्चीयो को हमे गुड टच बेड टच केबारे मे जागरूक करना होगा। वही ब्रह्माकुमारिज सामुदायिक रेडियो केंद्र से प्रोजेक्ट “हिंसा के नो” संयोजक कृष्णा दीदी ने महिलाओ के साथ होने वाली हिंसा और उनसे बचाव के उपाय के बारे मे जानकारी दी, साथ ही बताया कि हमे कानून के साथ साथ योगा व मेडिटेशन के लिए भी बताया जाना चाहिए ताकि महिलाए व युवतियां विपरित परिस्थितियो मे अपना मानषिक संतुलन भी बनाए रखे। बैठक मे मोजूद सदस्यो द्वारा अपने अपने विचारो से अवगत करवाते हुए आगामी कार्य योजना की रूप रेखा तैयार कि गई।
इस दौरान सुलोचला भूरिया, सुमन शर्मा,राधा सिंघल, किर्ती कच्छावा, सुनीता बैरवा, कमला, रजनी, गोदावरी, पवन कंवर सहित सखी सुरक्षा सदस्य मोजूद रही।