निम्बाहेड़ा-कोतवाली थाना पुलिस ने किया मोबाइल चोरी की घटना 48 घण्टो मे खुलासा दिन दहाड़े चोरी हुये 6 लाख रुपए मुल्य के मोबाईल बरामद, 2 अंतर्राज्यीय चोर मध्यप्रदेश से गिरफ्तार।
वीरधरा न्यूज़। निम्बाहेड़ा@ श्री मनोज सोनी।
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निंबाहेड़ा थाना पुलिस ने दिन दहाड़े मोबाइल चोरी की घटना का 48 घंटे में खुलासा करते हुए चोरी के दो अंतर्राज्यीय आरोपियों को गिरफतार किया है। 6 लाख रूपए मुल्य के 20 मोबाइल बरामद किये ।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि दिनांक 14 सितंबर 2024 को प्रार्थी राजेश सेन निवासी रावजी का आटा उदयपुर थाना घण्टाघर जिला उदयपुर हाल सेल्समेन अग्रवाल ऐजेन्सी उदयपुर ने एक रिपोर्ट पेश की कि में अग्रवाल एजेन्सी उदयपुर जो कि POCO मोबाइल के डिस्ट्रीब्युटर है मै उनके वंहा सेल्समेन के पद पर कार्यरत हुं वंहा से में निम्बाहेडा मार्केट करने आया था जिस पर दिनांक 13 सितम्बर 2024 को विभिन्न व्यापारियो को मोबाईल देने के लिए उदयपुर ओफिस पर पोको कम्पनी के 20 मोबाईल बस से मंगवाये जिस पर उदयपुर ओफिस से राजधानी बस के चालक प्रहलाद मालवीय को दिया जिस पर दिनांक 13 सितम्बर 2024 को दोपहर 2.30 बजे में बस स्टेण्ड पहुंचा तो ड्राईवर प्रहलाद ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति आया था जो यहा बस में पार्सल पडा था जो लेकर चोरी करके ले गया रिपोर्ट करता हुं कि अज्ञात चोर की तलाश कर मोबाईल बरामद करावे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान सूरज कुमार सहायक उप निरीक्षक थाना कोतवाली निम्बाहेडा के जिम्मे होने से अनुसधांन किया गया।
घटना को ट्रेस आउट कर मुल्जिमान को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गये। राम सुमेर मीणा थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा द्वारा अनुसंधान अधिकारी सूरज कुमार स.उ.नि. मय जाब्ता की टीम गठित की गई। दौराने अनुसंधान घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये एवं फुटेज मे संदिग्ध दो व्यक्ति दिखने पर उनके जाने वालेे रास्ते पर निम्बाहेडा नीमच रतलाम तक लगभग 100 से अधिक कैमरे पे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियो के जाने वाले रास्तो को खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज मे आने वाले संदिग्ध व्यक्तियो के फोटो मौतबिर, मौजीज, मुखबिरो को बताया गया। पुलिस टीम ने 48 घण्टे मे लगातार अभिूयक्तो की तलाश की काफी प्रयास के बाद ए.एस.आई सूरज कुमार को जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली की सीसीटीवी फुटेज मे दिखने वाले आरोपी अभी नीमच बस स्टेण्ड पर बैठे है। जिस पर सहायक उप निरीक्षण सूरज कुमार मय जाप्ता अविलम्ब नीमच बस स्टेण्ड पर पहुचे जहा पर सीसीटीवी फुटेज मे दिखाई दे रहे हुलिये के दोनो व्यक्ति बैठे हुये नजर आये जिनको सउनि सूरज कुमार मय जाप्ता ने घेरा देकर पकडकर नाम पता पुछा तो उनमे से एक ने अपना नाम विनोद पिता धन्ना लाल जाति सुर्यवंशी उम्र 32 साल निवासी मन्याखेडी थाना रिंगनोद जिला रतलाम मध्यप्रदेश तथा दुसरे ने अपना नाम शिवराज सिंह पिता जगदीश सिंह जाति राजपुत उम्र 23 साल निवासी लसुल्डिया थाना नलखेडा जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश बताया इस पर ए.एस.आई. सूरज कुमार मय टीम द्वारा अभियूक्त विनोद व शिवराज सिंह को डिटेन किया जाकर थाने पर लाकर पुछताछ की गई तो बताया कि हम दोनो दोस्त है तथा हम दोनो अक्सर बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशनो पर घुमते फिरते रहते है। हम निम्बाहेडा मे रहकर ही मजदुरी का काम करते है। हमने अक्सर देखा है कि उदयपुर से निम्बाहेडा आने वाली प्राइवेट बसो मे उदयपुर से किसी न किसी सामान के पार्शल रोज आते रहते है। जिस पर हम निम्बाहेडा बस स्टेण्ड आकर उदयपुर से आने वाली बस का इंतजार करने लगे जिस पर करीब 2.30 पीएम पर एक बस उदयपुर से आकर बस स्टेण्ड निम्बाहेडा पर रूकी बस रूकते ही बिना विलम्ब किये मैने बस मे चढकर देखा तो एक पार्शल पड़ा था उसको उठाकर मै व मेरा दौस्त शिवराज सिंह वहा से वापस नीमच की तरफ चले गये थे। वगैरा-वगैरा बताया पुछताछ हर दोनो अभियूक्तगण ने निम्बाहेडा बस स्टेण्ड से बस से पार्शल चोरी करने की घटना कारित करना स्वीकार किया जिस पर हर दोनो अभियुक्तों को गिरफतार किया जाकर न्यायालय से पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया गया। चोरी हुये POCO कम्पनी के 6 लाख रुपए मुल्य के 20 मोबाईल बरामद किये गये। अभियूक्तगणो से गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है जिससे अन्य जगहो पर की चोरी की वारदोतो का खुलासा होने की संभावना है।