वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर।मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा, मॉ वाउचर योजना का शुभारम्भ, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का जिला स्तरीय समारोह रामसिंहपुरा स्थित राजीव गांधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ।
सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग तथा जिला प्रभारी मंत्री गौतम कुमार दक ने केंद्रीय सहकारी बैंक सवाई माधोपुर में संचालित राजस्थान सहकार दुर्घटना बीमा योजना में स्वीकृत क्लैम राशि 10-10 लाख के 2 चैक दुर्घटना में मृतक सदस्य के नॉमिनी मुरारी लाल मीणा एवं गुल बाई को चैक सुपुर्द किए।
गौरतलब है कि केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा अपने सदस्यों को वितरित ऋण के साथ 343.97 प्रति सद्स्य सामान्य राशि की दर से दुर्घटना बीमा करवाया जाता है। इस योजना में बीमित की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 10 लाख की राशि नॉमिनी को बीमा क्लेम के रूप में स्वीकृत की जाती है।
इस अवसर पर सहकारी विभाग की तरफ़ से उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां किशन लाल मीणा, बैंक के अतिरिक्त अधिशाषी अधिकारी हेमंत कुमार मीणा, वरिष्ठ प्रबंधक परिचालन चित्रानन्द वर्मा एवं मुकेश जैन उपस्थित रहें।