Invalid slider ID or alias.

सिरोही- जिला कलेक्टर ने शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र

सिरोही। जिला कलेक्टर अल्पा चोधरी ने बुधवार सवेरे शहर में सफाई व्यवस्था को अधिक बेहतर एवं सुव्यवस्थित करवाने तथा कचरा निस्तारण की व्यवस्था के संबंध में विभिन्न स्थानों यथा वीआईपी रोड़, एलआईसी रोड़ मुख्य बाजार, राठौड लाईन, पैलेस रोड़ होते हुए भाटकड़ा बायपास रोड, गोयली चैराहा रोड़ मुख्य हाईवे होते हुए हाउसिंग बोर्ड पीडब्ल्यूडी रोड़ से अहिंसा सर्किल एवं जेल रोड़ का निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर ने इस दौरान रास्ते में मुख्य कचरा संग्रहण प्वाइंट की अच्छी तरीके से कचरा हटाने, पुराने पड़े कचरे को जेसीबी मशीन की सहायता से डंपिंग यार्ड तक पहुंचाने के निर्देश प्रदान किए साथ ही हरा चारा बेचने वाले विक्रेताओ महिलाओ को शहर की स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए आवाजाही के मुख्य मार्गो पर हरा चारा नहीं बेचने एवं आमजन द्वारा हरा चारा खरीदकर मुख्य रोड़ अथवा रहवासी कॉलोनियों में नहीं डालने की बात कही।
जिला कलेक्टर चोधरी ने संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को वृहद संसाधनों एवं कर्मचारियों के माध्यम से सफाई व्यवस्था को सुदृढ करने एवं आमजन को राहत प्रदान करने की बात कही साथ ही नगरपरिषद की टीम द्वारा नियमित माॅनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए।
इस दौरान आयुक्त भंवरलाल चैधरी, सफाई निरीक्षक महावीर कुमार घारू, प्रवीन कुमार मौजूद रहे।

Don`t copy text!