Invalid slider ID or alias.

बेगूं-ब्लॉक में राजीविका द्वारा पोषण दिवस मनाया गया।

 

वीरधरा न्यूज। बेगूं । श्री महेन्द्र धाकड़।

बेगूं। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका द्वारा बेगूं ब्लॉक के राधे राधे CLF पारसोली में पोषण माह के पखवाड़े में पोषण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर राजीविका से शिव लाल बैरागी ने संतुलित और पोष्टिक आहार के फायदों के बारे में चर्चा की और गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक भोजन दिए जाने से होने वाले फायदों के बारे में बताया। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने रंगोली और खाद्य वस्तुओं का प्रदर्शन किया और पोष्टिक आहार के महत्व को समझा। ब्लॉक से आरपीआरपी शिव लाल बैरागी, कलस्टर मैनेजर सीमा गुर्जर, डाटा इंट्री सखी प्रियंका धाकड़ और पारसोली कलस्टर से जुड़ी हुईं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम में सभी महिलाओं को पोष्टिक आहार के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और उन्हें प्रतिज्ञा दिलवाई गई कि वे अपने परिवार में पोष्टिक आहार को बढ़ावा देंगी।

Don`t copy text!