Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-झल झूलनी एकादशी पर मंदिरों से बाहर निकले भगवान।

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।


बोंली।क्षेत्र में शनिवार को झल झूलनी एकादशी का पावन पर्व परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभी प्रमुख राज मंदिरों में भगवान की प्रतिमाओं को बेवाणों में बैठा कर हर मंदिरों से बाहर निकल गया जहां पर भक्त जनों ने उपवास की प्रसादी चढ़ाकर पूजा अर्चना एवं भजन गायन किया। बौंली के प्रमुख राज मंदिर रघुनाथ जी, गोपीनाथ जी, जगत शिरोमणि जी, जगन्नाथ जी, गोपाल जी आदि मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई एवं भगवान को बुवाणो में बैठा कर दर्शनार्थ बाहर रखा गया जहां पर रोज दर्शन करने वाले श्रद्धालुजनो ने अपने आराध्य देवों के नजदीकी से दर्शन किए। बौंली नगर के 84 परगना रैगर समाज द्वारा सीताराम जी के मंदिर से बैंड बाजे एवं भजन गायन के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सदर बाजार, आजाद चौक एवं नगर पालिका चौराहे होते हुए प्रमुख तालाब पर पहुंची जहां पर भगवान सीताराम जी को जलविहार कराया गया इस दौरान सैकड़ो महिला, पुरुष श्रद्धालु भजन कीर्तन करते चल रहे थे‌।

Don`t copy text!