वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। श्री साँवलियाजी जलझूलनी एकादशी मेला, 2024 के समापन समारोह पर श्री सॉवलियाजी मंदिर मण्डल, मण्डफिया द्वारा मोटराईज्ड स्कूटी वितरण कार्यक्रम रखा गया है।
उक्त कार्यक्रम के तहत 50 दिव्यांग व्यक्तियों को राज्य सरकार की गाईडलाईन अनुसार मोटराईज्ड स्कूटी वितरित की जायेगी। जिसके आवेदन मंदिर मण्डल द्वारा मांगे जाकर राज्य सरकार की गाईड लाईन अनुसार प्राप्त आवेदनों में से हितधारियों का चयन, चयन समिति के द्वारा किया जा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, श्री साँवलियाजी मंदिर मण्डल, मण्डफिया द्वारा मोटराईज्ड स्कूटी के आवेदकों से अनुरोध किया है कि उन्हें मोटराईज्ड स्कूटी हेतु चयन की सूचना दुरभाष पर मंदिर मण्डल के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा समय पर दे दी जायेगी। सूचना उपरान्त ही वह समापन समारोह में स्कूटी प्राप्त करनें हेतु उपस्थित होवें जिनको मंदिर मण्डल द्वारा सूचित नहीं किया जाता है उनको इस प्रयोजन हेतु उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। कृपया मंदिर मण्डल की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें।