वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।
बिनोता। कस्बे के बाल ज्योति उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बद्रीलाल शर्मा ने बताया की स्थानीय विद्यालय में 14 सितम्बर को आज राष्ट्रीय भाषा हिन्दी दिवस महोत्सव मनाया गया।
इसमें विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हर्षोल्लास के साथ विद्यार्थीयों ने भाग लिया। परीक्षक अध्यापिकाएं निर्मला भारद्वाज, अनिता कुमावत, गीतांजलि सोनी ने परिणाम दिया। जिसमें प्रथम प्रतियोगी विनीत जटिया, द्वितीय सांची दर्जी, तृतीय विशाखा जटिया, कोमल डांगी, भावेश आचार्य रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रहलाद प्रजापत एवं विशिष्ट अतिथि परसराम कुमावत रहे।
इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस पर भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा स्कुल बेग, टिफिन, कॉपी, व पेन बतौर पारितोषिक वितरण कर प्रतिभागियों का उत्सावर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश भारद्वाज ने किया।