Invalid slider ID or alias.

भारत विकास परिषद ने 101 क्विंटल पोष्टिक लापसी गोमाता को खिलाई।

वीरधरा न्यूज़।छोटी सादड़ी@ श्री बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा।


छोटीसादड़ी। भारत विकास परिषद के तत्वावधान में क्षेत्र की ग्वाल-गोपाल गोशाला जमलावदा, हुरा बा गोशाला करजू, जैन गो शाला चेनपुरिया एवं महावीर ग्वाल-गोपाल गोशाला बारावरदा सहित क्षेत्र की चारों गोशालाओं में तेजा दशमी के पावन अवसर पर पोष्टिक लापसी खिलाई गई।

उक्त जानकारी देते हुए परिषद के अध्यक्ष प्रकाश कुमावत ने बताया की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवं अमृतलाल बंडी ने प्रातः 8 बजे हिन्दू धर्मशाला से 6 ट्रेक्टर लापसी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पश्चात भव्य जुलूस के रूप में नगर के प्रमुख मार्ग चारभुजा मंदिर, सदर बाजार, नृसिंह मंदिर, से गुजरता हुआ नीमच दरवाजा से सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि मंडी एवं गोविंदेसर महादेव पहुंचा रास्ते में गो भक्त गो भक्ति मय गानों एवं धुन पर नाचते-गाते हुए चल रहे थें गो भक्तो का नगरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया, नगर का माहौल गो सेवा मय हो गया। परिषद के अध्यक्ष एवम पूरी शाखा का चारभुजा मदिर अध्यक्ष श्री रमेश उपाध्याय ने मंदिर प्रांगण में स्वागत किया इसके पश्चात गोवेंदेश्वर मंदिर से क्षेत्र की चारों गोशालाओं के लिए रवाना हुए।

लापसी वितरण में ग्वाल गोपाल गोशाला में प्रकाश कुमावत अध्यक्ष भारत विकास परिषद के नेतृत्व में रवाना हुई

वहा पहुंचने पर गोशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पुष्कर शर्मा व जमलावदा के ग्रामवासियों ने प्रकाश कुमावत, सुरेश जिंदल, सुशील अग्रवाल, दीपक भाटी, हरीश सोनी ,प्रमोद कोठारी, राहुल सोनी, विनीत मुछाल, विक्रम कोठारी, लक्ष्मी नारायण माली,राकेश इंदौरा, हर्षत जैन,प्रवीण अग्रवाल, अनिल चौहान, घनश्याम कुमावत व महिला सदस्यो रोड़ी बाई,लीला देवी, कंकू देवी, शिल्पा, सरस्वती, दीपिका,सुनीता,कल्पना, पुष्पा, राजकुमारी,हेमलता, रेणु,का स्वागत अभिनंदन किया।

प्रकाश कुमावत ने बताया कि गौ माता में 33 हजार करोड़ देवी देवता का वास होता है इस जन्म में और आने वाले जन्म में भी गौ माता की सेवा करने से जीवन का भवसागर पार होता है। इसके पश्चात सभी गौ भक्तो ने सभी गायो को एक ट्राली लापसी एवम एक ट्राली हरी घास खिलाई एवम इस पुनीत कार्य के सहभागी बनें। जैन गौशाला चेनपुरिया के लिए कांति लाल मुरडीया जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंचे वहा पहुंचकर गौ माता को परिषद द्वारा पौष्टिक लापसी खिलाई गई उसके पश्चात गौशाला के अध्यक्ष विमल कोठारी, कांति लाल दक ने परिषद के जिलाध्यक्ष कांतिलाल मुरडीया, बद्रीलाल कौशिक, रमेश पारीक, रामचंद्र माली, अनिल बंबोरिया, विमल वया, संजय माणक टैलर, अजीत दुग्गड ,ललित कुमावत, अर्णव टेलर, चिराग मुरडीया, दीपक जोशी, किरण बंबोरिया, अंतिम वया, हेमा पवार, शशि कला मुरडीया, एकता मुरडी या आदि उपस्थित थे। हुरा बा की गौशाला में जगन्नाथ सोलंकी के नेतृत्व में पहुंचे वहा पर लक्ष्मी नारायण तेली, भूरा लाल साहू, जगन्नाथ सोलंकी, रमेश उपाध्याय, राजू तेली, कैलाश इंदौरा, मार्तंड राव , राजमल राठौड़, देव करण सोनी,नटन राव, श्याम शर्मा का स्वागत निम्न व्यक्तियों दयाल शर्मा, नारायण जनवा, ईश्वर लाल मेगवाल,कालू राम मीणा, माधव लाल,राधेश्याम मीणा किया एवम महिला सदस्यो ने भी गौ लापसी खिलाई महावीर गोपाल गौशाला में दुर्गा दास तनवानी के नेतृत्व में पहुंचे वहा पर अरविंद वया, कैलाश डूंगरवाल, त्रिलोक मोदी, महिपाल बंबोरिया व वैभव सोनी ने छगन लाल उपाध्याय, अशोक सोनी राजेंद्र जैन, प्रवीण शर्मा, मुकेश मोहिल, रवि राव मराठा ,दीपक राव मराठा, दुर्गादास सिंधी , प्रदीप व्यास, मनीष अग्रवाल, रेखा व्यास, अल्पना, वीणा तनवानी, सुमन सोनी, प्रभा सावंत, डॉ मथुरा लाल धाकड़, मनोहर कुमावत का स्वागत किया गया इस के पश्चात सभी सदस्यो ने गौ लापसी खिलाई गई परिषद के सचिव छगन लाल उपाध्याय ने सभी का आभार प्रकट किया।

Don`t copy text!