वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा एवं त्रिवेदी।
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर के ठींगला में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का शुक्रवार को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजस्थान भण्डार व्यवस्था निगम व जिला प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव ने मेडिकल कॉलेज आस पास के क्षेत्र से नीचा होने से बरसात का पानी यहीं आकर जमा होने के कारण निर्माणाधीन हॉल के भूतल में 10 से 12 फीट तक जमा होने को गम्भीरता से लेते हुए निर्माण एजेन्सी आरएसआरडीसी के अधिकारियों को वर्षा जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वहीं इसी निर्माणाधीन भवन के उपर क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने की योजना पर सुरक्षा की दृष्टि से पुनः विचार करने के निर्देश संबंधित मेडिकल एवं विभागीय अधिकारियों को प्रदान किए।
इस दौरान उन्होंने लडकों के निर्माणाधीन छात्रावास भवन का निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता जांची। उन्होंने आरएसआरडीसी के अधिकारियों को बॉयज हॉस्टल में छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधाओं का व्यापक प्रबंध करने के साथ-साथ उनके मनोरंजन व खेलकूद के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में केन्द्रीय विद्यालय के खेल मैदान का उपयोग करने के लिए विद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिए।
इस दौरान तहसीलदार मुकेश अग्रवाल, आरएसआरडीसी के कनिष्ठ अभियंता सुमित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।