वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।
सिरोही। आज 12 सितंबर को आगामी धार्मिक त्यौहारों/पर्वो के मध्यनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अल्पा चौधरी, जिला कलक्टर सिरोही व अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही की अध्यक्षता में आयाजित की गई। अनिल कुमार जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ने बताया कि बैठक में आगामी जलझूलनी एकादशी, बारावफात तथा अनन्त चतुर्दशी आदि त्योहारों के दौरान सभी समुदाय के बीच आपसी सद्भाव, सोहार्द व भाई-चारा कायम रखते हुए पर्व मनाये जाने के संबंध में वार्ता की गई ताकि जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनी रहे।
जिला कलक्टर द्वारा आगामी धार्मिक पर्वो के दौरान सभी सीएलजी सदस्यों को आपसी समन्वय व सहयोग करने हेतु अपील की गई। आवारा पशुओं के लिए नगर परिषद की टीम लगाने सहित संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही, दिनेश कुमार सापेला अतिरिक्त जिला कलक्टर सिरोही, मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही, देशला राम तहसीलदार सिरोही व शांति समिति सदस्य उपस्थित रहे।