Invalid slider ID or alias.

डूंगला-ओस्तवाल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज मे आरबीआई 90 क्विज ओर वित्तीय साक्षरता पर कार्यशाला आयोजित।

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ श्री मोहन दास वैरागी।

डूंगला।भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन व विकास विभाग और नाबार्ड (राष्ट्रीय क़ृषि और ग्रामीण विकास बैंक) के मनीवाइज कार्यक्रम के तहत क्रिसील फाउंडेशन द्वारा संचालित वित्तीय साक्षरता केंद्र बड़ीसादड़ी के केंद्र प्रबंधक सोहन लाल मीणा व डूंगला ब्लॉक कोरडीनेटर किशन लाल गमेती ने ओस्तवाल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के यु. एस.ओस्तवाल स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय व यु. एस. इस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी मंगलवाड़ मे सभी संकाय के छात्र छात्राओं को वित्तीय साक्षरता से संबधित जानकारी जैसे बीमा बचत बैंक खाता व ऑनलाइन ठगी से सावधानी विषयो पर विस्तृत जानकारी दी गयी व भारतीय रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आरबीआई 90 क्विज के बारे मे मार्गदर्शन व दिशा निर्देश जारी किये गए व 120 विधार्थियो का क्विज के लिए पंजीयन किया गया। कार्यशाला मे स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ कुसुम सिंघल व फार्मेसी कॉलेज की प्राचार्य डॉ अलका अग्रवाल के साथ साथ प्रोफ़ेसर डॉ हेमेंद्र जैन महेंद्र सिंह भाटी डॉ सत्येंद्र छिपा डॉ भास्कर सेठ डॉ शाहरुख़ पन्ना लाल धाकड़ विनोद व्यास सतीश शर्मा व अन्य स्टॉफ साथियों ने सहयोग किया व अंत मे डॉ हेमेंद्र जैन ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!