वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुवानिया गंगरार में आयोजित 68 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र-छात्रा नेट बाल, बास्केटबॉल, लॉन टेनिस के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पद से एसडीएम छोटू लाल शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खिलाड़ी को लक्ष्य की तरफ निगाहें रखनी चाहिए, तभी सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय कल्पना शर्मा ने प्रतिभागियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा। समारोह में विशिष्ठ अतिथि सत्यनारायण मेनारिया पूर्व जिला मंत्री भाजपा, गोपाल गाडरी सरपंच सुवानिया, विशाल अग्रवाल सीएसआर हेड हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, सीबीईओ महेशकुमार व्यास ने भी विचार व्यक्त किए। समस्त अतिथियों का ऊपरना, मेवाड़ी साफा पहना कर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन संयोजक एवं प्रधानाचार्य चंद्रशेखर त्रिपाठी ने दिया। गंगरार ब्लॉक के समस्त शारीरिक शिक्षको ने खेल के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु अगले वर्ष सेवानिवृत हो रहे स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं मुख्य निर्णायक रामेश्वरलाल मुंदड़ा का भी प्रतीक चिन्ह और उपरना ओढ़ा कर सम्मान किया। कपासन के शारीरिक शिक्षक उज्जवल दाधीच को राजधानी नई दिल्ली में संसद में राष्ट्रीय युवा संसद विषय पर बोलने पर अतिथियों द्वारा प्रतीक चिन्ह, उपरना ओढ़ा कर नकद पुरुस्कार देकर भी समानित किया।
विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार पुष्पेंद्रसिंह राजावत, शिक्षाविद चतरलाल मेनारिया, जगदीश मेनारिया जीसी भी मौजूद थे। प्रतिभाशाली बालको को टेबलेट्स का भी वितरण किया गया। प्रतियोगिता प्रवेक्षक सुरेश शर्मा एवं सहमुख्य निर्णायक गोपाललाल शर्मा ने बताया कि कुल 61 टीमों के 547 बच्चे भाग ले रहे है। संचालन गोपाल शर्मा, राजेंद्रकुमार व्यास ने किया।