वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़। भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाये जाने की मांग को लेकर लगातार चित्तौड़गढ़ से दिल्ली तक की जारी अपनी तिरंगा पैदल यात्रा के क्रम में आगामी 10 सितम्बर को रिठोला निवासी जयपाल ओड़ अपनी चौथी तिरंगा पैदल यात्रा प्रारम्भ करेंगे। यात्रा के मार्ग में आने वाली गंभीर समस्याओं, जान के खतरे को लेकर एसपी सुधीर जोशी से सुरक्षा की मांग की गई।
बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों से भारत देश में उपज रही विभिन्न समस्याओं पर नियंत्रण पाकर सुखी देश की कल्पना को लिये भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किये जाने की अपनी मांग को लेकर चित्तौड़गढ़ के रिठोला निवासी जयपाल चित्तौड़गढ़ से दिल्ली तक पैदल तिरंगा यात्रा निकाल कर दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगे।
ओढ़ ने बताया कि गत पैदल यात्राओं के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा हथियारों से डराने, बिना नंबर की एक लाल रंग की कार से बार बार कुचलने की कोशिश करने और उससे बचते रहने सहित विभिन्न समस्याओं से पैदल यात्री ओड़ ने इस बार यात्रा से पूर्व अपनी सुरक्षा कराये जाने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा ताकि यात्रा निर्बाध एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके।