वीरधरा न्यूज़। गंगरार@ कमलेश सालवी।
गंगरार। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित दादू दयाल आश्रम के समीप एक किसान के खेत पर विगत दिनों तेज बारिश के दौरान बिजली के तारों पर एक पेड़ की टहनी गिर जाने से बिजली के तार जमीन पर आ गिरे जो आज भी जमीन पर ही हैं विभाग ने इन तारों की सुध लेना उचित नहीं समझा।
जानकारी के अनुसार भेरूलाल सालवी पुत्र रामा सालवी के खेत पर कृषि कनेक्शन है। विगत दिनों पहले बारिश के साथ तेज हवा के चलते बबूल के पेड़ की टहनी टूट कर बिजली के तारों पर आ गिरी जिसके चलते बिजली के तार जमीन पर आ गिरे जिस पर किसान एवं अन्य लोगों ने घटना की जानकारी बिजली विभाग को दी, जिस पर विभाग ने तत्काल उस ट्रांसफार्मर की बिजली सप्लाई बंद करावाई जो आज तक भी बंद है वही दूसरी ओर किसान को अपने मवेशियों को पानी पिलाने हेतु इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। वहीं विभाग के कर्मचारी है कि सुनने को तैयार नहीं है।