वीरधरा न्यूज़। बौंली/बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
बोंली।7 अगस्त दोपहर 2 रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे पार्किंग के पास रेलवे नाले में गोवंश गिरने से हड़कंप मच गया।
गौ सेवा समिति के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा को स्थानीय लोगों ने सूचना दी, सूचना पर गौ सेवक गोविंद नारायण शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला। गोवंश बुरी तरह से घायल अवस्था में नाले में गिर पड़ा था।
जेसीबी की सहायता से गोवंश को बाहर निकल गया पशु चिकित्सा के द्वारा उसका उपचार करा कर गोवंश को बचाया गया नगर परिषद एवं स्थानीय प्रशासन को बार-बार अवगत कराया गया कि खुले नालों को ढका जाए ताकि बार-बार गोवंश इनमें गिरने लगे और मृत्यु का शिकार ना हो लेकिन स्थानीय प्रशासन एवं नगर परिषद के जु नहीं रेकती है हम बार-बार अवगत कराते हैं कि स्थानीय प्रशासन इन खुले नालों को ढके लेकिन अनदेखी कि जा रही।
नगर परिषद को कई बार ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शहर में घूम रहे निराश्रित गोवंश को एक स्थायी जगह पर रखकर सुरक्षा एवं संरक्षण देने का कार्य करें।