कपासन-हिंगवानिया में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का हुआ आयोजन भक्ति संध्या की अध्यक्षता बाबा रामदेव जी तथा मुख्य अतिथि भगवान श्री सांवलिया सेठ रहे।
वीरधरा न्यूज़। कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।
कपासन।समीपवर्ती ग्राम हिंगवानिया में रामदेव नवयुवक मंडल रैगर समाज हिंगवानिया में एक शाम बाबा रामदेव के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भक्ति संध्या की अध्यक्षता बाबा रामदेव जी तथा मुख्य अतिथि भगवान श्री सांवलिया सेठ रहे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान एवं ठिकाना हिंगणिया के बापू प्रताप सिंह भाटी, मेवाड़ रैगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया के संभागीय अध्यक्ष नाथूलाल तरुंगलिया, गोपी लाल कुर्ड़िया समाजसेवी एवं भामाशाह छोटा रुणीजा ज्ञानगढ़ पूर्व संभागीय अध्यक्ष मेवाड़ रेगर समाज सुधार समिति मातृकुंडिया, गिरधारी लाल जेलिया शिक्षा प्रकोष्ठ पूर्व संभागीय अध्यक्ष, तेजपाल सुंकरिया भामाशाह एवं पूर्व उप प्रधान भदेसर, चमन लाल शेर अध्यक्ष बिचली चौकी सांडेश्वर महादेव कमेटी, रोशन लाल जाटोलिया शिक्षाविद आदि उपस्थित रहे।
भजन गायक नाथू लाल राव द्वारा बाबा रामदेव जी श्री सांवलिया सेठ के भजनों से सभी भक्तों को लाभान्वित किया। सत्संग में पधारे सभी अतिथियों एवं संतों का स्वागत नानूराम लख्मीचंद किशोर लाल गमेर लाल रोशन लाल रतन लाल सुरेश चंद्र जगदीश चंद्र एवं बाबा रामदेव नवयुवक मंडल रेगर समाज के पदाधिकारी डालचंद दिनेश चंद्र जितेंद्र कुमार कुलदीप द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विद प्रधानाचार्य अशोक कुमार रेगर द्वारा किया गया।