वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।
मंडावर । इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर द्वारा प्रायोजित एवं पंचायत समिति महवा द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित सरपंच एवं ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त पांच दिवसीय आमुखीकरण आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला के पंचम दिवस शुक्रवार को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आने वाले प्रारंभिक शिक्षा बाल विकास एवं पोषाहार विभाग, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग ,महिला अधिकारिता विभाग ,ग्रामीण पेयजल योजना के बारे में विस्तार से बताया गया वही वर्तमान पंचायती राज व्यवस्था एवं ग्राम पंचायत विकास योजना पंचायत की आय बढ़ाने के उपाय, सूचना का अधिकार, कर्तव्य, वित्तीय प्रबंधन संबंधित दायित्व , ग्राम पंचायत के मुख्य कार्य एवं शक्तियां सरपंचों की भूमिका , पंचायत एवं ग्राम सभा की बैठक में ग्राम स्तरीय विकास कर्मियों के कार्य की समीक्षा का स्थाई एजेंडा सरपंचों के अधिकार और उनके कर्तव्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर ने सभी ग्राम विकास अधिकारी सरपंचों से पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सीखी गई बातों को अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में उपयोग कर बेहतर सेवाएं देकर आमजन के हित की योजनाओं से आमजन को अवगत करा अधिक से अधिक लाभ दिलवाने में सहयोग करने का आह्वान किया । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी अनिल बंसल, सहायक विकास अधिकारी रामचरण मीणा , दक्ष प्रशिक्षक अवधेश कुमार अवस्थी, प्रचेता ममता मीना , पूर्व सरपंच बृजेश मीणा, रोहिताश कुमार शर्मा सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किए ।