Invalid slider ID or alias.

गंगरार-लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, किशनगढ़ में एक और वारदात करने की तैयारी थी।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगला@ ठाकुर सालवी।

गंगरार। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा जिले में वांछित अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थानाधिकारी फूलचंद ट्रेलर के द्वारा एक टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया गया।

यह है मामला:

विगत दिनों 3 मार्च 2023 को प्रार्थी बाबु लाल पुत्र माधु लाल निवासी भटवाड़ा खुर्द न्यायालय गंगरार में रिपोर्ट में बताया कि कंचन पुत्री भयया लाल मिश्रा निवासी सतभाईपुरा पोस्ट पीपली तहसील बागली देवास मध्य प्रदेश हाल मुकाम खेड़ी मनसा, पुलिस थाना मांगलिया जिला इंदौर मध्य प्रदेश के खिलाफ पेश कर बताया कि प्रार्थी के अविवाहित होने से मेरे मिलने वाले व परिचित राहुल बंजारा ने मुझे शादी के लिए लडकी दिखाई और उक्त लोगों ने मेरी शादी कोर्ट मैरिज उस लड़की से करवा दी। और कंचन देवी मेरी पत्नी बनकर मेरे साथ रहने लगी। उसने मेरा एवं मेरे परिवार जनों का विश्वास जीता, एवं झांसा देकर जर जेवरात व नगदी लेकर कंचन देवी भाग निकली।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एक टीम गठित की एवं गठित टीम द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान करते हुए लुटेरी दुल्हन कंचन देवी को डिटेल करने के लिए आज पास मुखबिर मामुर किए गए। संदिग्य ठिकानों पर जगह-जगह पर दबिश दी जाकर वारदात करने वाली लुटेरी दुल्हन को किशनगढ़ जिला अजमेर में एक और वारदात करने की तैयारी से पहले ही गिरफ्तार किया गया। लुटेरी अभियुक्तता किशनगढ़ में एक व्यक्ति से कोट मैरिज द्वारा शादी करने की तैयारी मे थी। जहां पर गंगरार थाने की सूचना पर थाना किशनगढ़ द्वारा अभियुक्तता को किशनगढ़ में एक और वारदात करने से पूर्व ही डिटेल किया गया।
लुटेरी दुल्हन एवं आरोपीयो द्वारा वारदात करने का तरीका कुछ इस प्रकार था की अभियुक्तता कंचन देवी द्वारा कोट मैरिज द्वारा शादी कर पति एवं उसके परिवार जनों का विश्वास जीत कर थोड़े ही दिनों बाद जर जेवरात एवं नगदी पर हाथ साफ कर रातों रात फरार हो जाना।

Don`t copy text!