Invalid slider ID or alias.

आबूरोड़-विशेष रूप से मनाया शिक्षक दिवस।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। स्थानीय विद्यालय मुदरला में आज शिक्षक दिवस विशेष रूप से मनाया गया। सबसे पहले मां सरस्वती के चित्र के समक्ष विद्यालय के प्रधानाचार्य उर्मिला परिहार एवं अथितियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बिशन सिंह ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन का परिचय दिया। इस अवसर पर हँसने एवं गुदगुदाने वाले पदों के माध्यम से सभी शिक्षकों का परिचय करवाया गया तथा तत्पश्चात सबका तिलक एवं माला पहनाकर कक्षा 12वी के विद्यार्थियों ने स्वागत किया। सभी शिक्षकों ने इस पावन अवसर पर अपने विचार रखे। ललित कुमार चौधरी ने शिक्षक का महत्व बताते हुए राष्ट्र निर्माता बताया व्याख्याता गणेश कुमार ने माता पिता के बाद गुरु का ही सबसे बड़ा स्थान माना है। वरिष्ठ अध्यापक बिशन सिंह ने रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता सुनाई वरिष्ठ शिक्षिका आरती बाई ने एक गाना गाया। उसके बाद प्रधानाचार्य उर्मिला परिहार ने सबको शुभकामनाएं दीं। शिक्षिका फरजाना एवं यशवंत सिंह ने भी अपने विचार रखे। कक्षा 12 के विद्यार्थी प्रेम कुमार ललिता कुमारी रमिला कुमारी सुनील श्रवण कुमार ममता कुमारी आदि ने सभी शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ इस अवसर पर गांव के गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Don`t copy text!