वीरधरा न्यूज़। टाँटरमाला/निम्बाहेडा़@श्री जनक दास वैष्णव।
बिनोता।डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिनोता में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा के बाद से लेकर छठें कालांश तक शिक्षकों के निर्देशन में अध्यापन कार्य करवाया।अन्तिम दो कालांश में शिक्षक समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अशोक कुमार छाजेड़ तथा अध्यक्षता अध्यापिका मंजू शर्मा ने की। समारोह के मुख्यवक्ता उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार रहे। विशिष्ट अतिथि व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत तथा वरिष्ठ सहायक विक्रम सिंह चौहान रहे। शिक्षक दिवस के महत्व तथा शिक्षक शिक्षार्थी एवं समाज तथा डॉ राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, गुरु शिष्य की परम्परा पर व्याख्याता देवेंद्र सिंह शक्तावत वरिष्ठ अध्यापक ब्रिजेश कुमार पाटीदार लविशा गर्ग रोबिन कुमार अध्यापक प्रहलाद कुमार वैष्णव, मधुबाला मुंदड़ा, भंवरलाल मेघवाल, व्यावसायिक शिक्षा ट्रेनर अंजलि महावर वरिष्ठ लिपिक विक्रम सिंह तथा विद्यार्थी वर्ग में रजत दुबे, विकास प्रजापत, चेतना कुमावत, दिव्या पाटीदार, जन्नत बी ,शबनम मंसूरी, कुमकुम,रेखा,डाली,गायत्री, विश्वास, ईश्वर ,पंकज सहित ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन 12वीं कक्षा के विद्यार्थी चेतना कुमावत व दिव्या पाटीदार ने संयुक्त रुप से किया। कक्षा नवीं की बालिकाओं ने समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस के शुभकामना संदेश कार्ड व पेन तथा कक्षा 12 वीं के समस्त विद्यार्थियों की ओर से श्रीफल ऊपरना तथा पेन प्रदान कर मुंह मिट्ठा कराकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उप प्रधानाचार्य डॉक्टर हीरालाल लुहार ने अपने मुख्य वक्तव्य में कहा कि सच्चा गुरु सच्चे शिष्य को ढूंढता है और सच्चा शिष्य सच्चे गुरु को ढूंढता है, जिसके जीवन में गुरु नहीं उसका जीवन शुरू नहीं,मैं शिक्षक हूं, मेरे दायित्व क्या है तथा में शिक्षार्थी हूं और शिक्षार्थी के दायित्व क्या है, इस देश और समाज के प्रति हमारा क्या कर्तव्य है। यह प्रेरणा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन से जीवन में उतारने की बात कही ।अंत में कल्याण मंत्र “सर्वे भवंतु सुखीन” के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। राजेंद्र कुमार वैष्णव जसवंत कुमार वैष्णव का सहयोग रहा।अध्यक्षीय उद्बोधन के साथ संस्था प्रधान अशोक कुमार छाजेड़ ने आभार जताया।
अंत में पूर्व उपप्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा बच्चों के लिए भेजी गई
मिठाई वितरित की।