Invalid slider ID or alias.

आबूरोड़-पेंशनर समाज उप शाखा कि बैठक संपन्न हुई।

 

वीरधरा न्यूज। आबुरोड़@ श्री महावीर चन्द्र।

आबूरोड। राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा आबू रोड की मासिक बैठक आज दिनांक 4 सितंबर 2024 को प्रातः 10:30 बजे पेंशन भवन में अध्यक्ष मदनलाल गर्ग के सानिध्य में संपन्न हुई। इस बैठक में बड़ी संख्या में पुरुष और महिला पेंशनर और फैमिली पेंशनर साथियों ने भाग लिया।
मीडिया प्रभारी पन्नालाल पुरोहित ने अवगत कराया कि इस बैठक में दिनांक 8 सितंबर 2024 को अंबावेरी स्थित श्री वशिष्ठ आश्रम में आयोजित होने वाली पेंशनर एवं फैमिली पेंशन साथियों का स्नेह मिलन कार्यक्रम संबंधी समस्त जानकारी अध्यक्ष मदनलाल गर्ग ने साथियों को प्रदान की एवं बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु समस्त सदस्यों को दिनांक 6 सितंबर 2024 तक इसकी राशि जमा करवाना अनिवार्य होगा।
स्नेह मिलन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए मानपुर स्थित श्री चमत्कारिक हनुमान मंदिर के सामने से टैक्सी की सुविधा रियायती दर पर उपलब्ध रहेगी। टैक्सी का नंबर दिनांक 7 तारीख को पेंशन ग्रुप में प्रेषित कर दिया जाएगा।
इसके अतिरिक्त कार्यालय अध्यक्ष नरेंद्र सिंह भाटी ने दिनांक 9 सितंबर 2024 को अमृत आंखों का अस्पताल एवं फेको लेजर सेंटर आहोर एवं पेंशनर्स समाज आबू रोड के संयुक्त तत्वाधान में पेंशन भवन आबूरोड में आयोजित होने वाले निशुल्क आंखों की जांच का शिविर संबंधी संपूर्ण जानकारी साथियों को प्रदान की एवम् उनसे इस कार्य में उनके सक्रिय सहयोग का निवेदन किया।
सचिव बाबूलाल दाना ने बताया कि इस बैठक में अध्यक्ष मदनलाल गर्ग , प्रेम शंकर बैरवा ,नरेंद्र सिंह भाटी, मुकेश कुमार अग्रवाल,राजेंद्र कुमार जोशी, पन्नालाल पुरोहित, आइरिस आर्थर, अलका गुप्ता, नीरजा गुप्ता, नगिन दास,जफरुल्ला खान, सैयद रहीम,विनोद वार्ष्णेय, गुलाब सिंदल, कैलाश सोनी, सुंदरलाल कुमार ,ओटाराम, अचलाराम, गोविंद सिंह राठौड़, महाराज सिंह, सरला शर्मा,हेमलता गोयल, लालचंद बेरवा, रामा शंकर पुरोहित इत्यादि ने उपस्थिति दी मदन लाल गर्ग अध्यक्ष राजस्थान पेंशनर समाज आबूरोड जानकारी दी।

Don`t copy text!