वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।
सवाईमाधोपुर। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, सम्पर्क पोर्टल, बजट घोषण सहित विकास कार्यो की साप्ताहिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने बजट घोषणा की क्रियान्विति के संबंध में कार्य प्रारम्भ करने व भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्रता से पूरी करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारी को दिए। गणेश मेला-2024 की तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों को पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निवर्हन करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह को विलेज गेस्ट हाउस/पेइंग गेस्ट के लिए जारी अनुमति के संबंध कलेक्ट्रेट कार्यालय को जानकारी उपलब्ध करवाने एवं नियम विरूद्ध संचालित गेस्ट हाउसों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को बरसात के कारण जिले में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों के प्रस्ताव तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत व पेचवर्क का कार्य किया जा सकें।
बैठक में उप वन संरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश आर्य, यूआईटी सचिव बृजेन्द्र मीना, संयुक्त निदेशक कृषि रामराज मीना, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रूबी अंसार, जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश गुप्ता, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।