वीरधरा न्यूज़।भूपालसागर @अशोक शर्मा
भूपालसागर। सोमवार को ब्लॉक भूपालासागर में रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। यह प्रशिक्षण दिनांक 02.09.24 से 08.09.24 तक सात दिवसीय रहेगा। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह चुंडावत के सान्निध्य में मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। ब्लॉक आरपी ओमप्रकाश खटीक ने महिला सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए इस शिविर का महत्व समझाया। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की उपप्रधानाचार्य मीनाक्षी प्रतिहार ने इस शिविर का महत्व बताते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण को स्कूल की बालिकाओं तक पहुंच सुनिश्चित हो। अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मण सिंह चुंडावत ने आज के जमाने के महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व सुरक्षा का महत्व समझाते हुए इस प्रशिक्षण के महत्व को समझाया। शुभारंभ कार्यक्रम में ब्लॉक कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी रोशन लाल रैगर, साक्षरता समन्वयक रवि शर्मा, कम्प्यूटर ऑपरेटर राकेश जैन मौजूद रहे। इस प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक राधा जाट एवम दुर्गा खटीक सभी प्रशिक्षणार्थियों को यह सात दिवसीय प्रशिक्षण देंगी।