वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्री मुकेश जोशी।
चित्तौड़गढ़। जिले के भदेसर कस्बे मे स्थित एक निजी स्कूल में एक टीचर ने कक्षा 6 के 12 साल के बच्चे को इतना पीटा कि उसे चक्कर आने लगे। बच्चा गणित का होमवर्क नहीं कर पाया था। जिसकी वजह से टीचर ने उसे इतना मारा कि उसकी पीठ पर पिटाई के गंभीर निशान पहो गए। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
अलग कमरे में ले जाकर की पिटाई
बच्चे के पिता का कहना है कि टीचर द्वारा पहले भी पीटा जाता था। बच्चे ने कई बार कहा लेकिन हमने ध्यान नहीं दिया। हमने सोचा अगर बच्चे को डराया नहीं जायेगा तो वो पढ़ेगा नहीं। बुधवार को भी उसे मारा था। लेकिन गुरुवार को करीब 12 बजे स्कूल के अलग कमरे में ले जाकर उसे बहुत पीटा। बच्चे ने बताया कि उसे चक्कर आने लगे थे। बच्चे के पीठ पर चोट के गंभीर निशान हैं। बच्चा यह भी नहीं बता पा रहा है कि टीचर ने किससे पिटाई की है।
थानाधिकारी मोतीराम सारण ने बताया कि परिजनों कि रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर बच्चे का मेडिकल करवाया गया, स्कूल के चेयरमेन रतन गाडरी से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन उठाना जरुरी नहीं समझा, मामले कि गंभीरता से जाँच कि जा रही है।